Monday, April 29, 2024

Breaking News

   एमसीडी में एल्डरमैन की नियुक्ति को चुनौती देने वाली याचिका पर SC 8 मई को करेगा सुनवाई     ||   यूक्रेन से युद्ध में दिसंबर से अब तक रूस के 20000 से ज्यादा लड़ाके मारे गए: अमेरिका     ||   IPL: मैच के बाद भिड़ गए थे गौतम गंभीर और विराट कोहली, लगा 100% मैच फी का जुर्माना     ||   पंजाब में 15 जुलाई तक सरकारी कार्यालयों में सुबह 7:30 बजे से दोपहर दो बजे तक होगा काम     ||   गैंगस्टर टिल्लू की लोहे की रोड और सूए से हत्या, गोगी गैंग के 4 बदमाशों ने किया हमला     ||   सुप्रीम कोर्ट ने 'द केरल स्टोरी' पर बैन लगाने की मांग वाली याचिका पर तुरंत सुनवाई से किया इनकार     ||   नीतीश कटारा हत्याकांड: SC में नियमित पैरोल की मांग करने वाली विशाल यादव की याचिका खारिज     ||   'मैंने सिर्फ इस्तीफा दिया है, बाकी काम करता रहूंगा' नेताओं के मनाने पर बोले शरद पवार     ||   सोनिया गांधी दिल्ली के गंगाराम अस्पताल में भर्ती    ||   कर्नाटक हिजाब केस में SC ने तुरंत सुनवाई से इंकार किया    ||

पेट्रोल - डीजल के साथ अब रसोई गैस के सिलेंडर पर भी गौमाता सेस लगाने की योजना 

अंग्वाल न्यूज डेस्क
पेट्रोल - डीजल के साथ अब रसोई गैस के सिलेंडर पर भी गौमाता सेस लगाने की योजना 

भोपाल । अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें कम होने के बावजूद देश में पेट्रोल डीजल के दाम आसमान छू रहे हैं । केंद्र और राज्य सरकारें मिलकर करीब 50 रुपये के करीब का टैक्स उपभोक्ताओं से वसूलती हैं। इस सबके बावजूद मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह सरकार लोगों पर एक नया टैक्स लगाने जा रही है । खबर है कि मध्य प्रदेश सरकार अब पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (LPG) सिलेंडर पर 'गौमाता उपकर' (cow cess) लगाने की योजना बना रही है । इससे तेल - गैस की कीमतों में मामूली ही सही लेकिन वृद्धि तय है ।

मिली जानकारी के अनुसार , एमपी की शिवराज सिंह चौहान (Chief Minister Shivraj Singh Chouhan) सरकार पेट्रोल-डीजल और रसोई गैस (LPG) सिलेंडर पर 'गौमाता उपकर' (cow cess) लगाने की योजना बना चुकी है । सरकार की ओर से ऐसी उम्‍मीद है कि जा रही है कि इस नए सेस से उसे हर साल 200 करोड़ रुपये की कमाई होगी , जिसका उपयोग वह गायों के कल्याण के लिए करेंगे । 

इन बातों को इसलिए भी बल मिल रहा है क्योंकि गत माह खुद सीएम ने एक बैठक की अध्यक्षता करते हुए खुद कहा था कि गौमाता सेस से भारतीय संस्कृति को बचाने में मदद मिलेगी ।


असल में , मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग ने एक प्रस्ताव तैयार करके सरकार को भेजा है , जिसमें तेल - गैस की कीमतों पर गौमाता सेस लगाने का प्रस्ताव दिया गया है । मध्य प्रदेश के पशुपालन विभाग ने पंजाब, राजस्‍थान, उत्‍तर प्रदेश और हरियाणा का उदाहरण देते हुए कहा है कि यहां पहले से ही गाय उपकर वसूला जा रहा है । पशुपालन विभाग ने पेट्रोल और डीजल पर प्रति लीटर 15 पैसे Cow Cess लगाने का प्रस्ताव दिया है । इसी क्रम में रसोई गैस सिलेंडर पर भी 10 रुपये प्रति सिलेंडर का गाय उपकर लगाने की योजना है । 

सरकार के अधिकारी ने बताया कि ऐसी संभावना जताई जा रही है कि इस सेस से करीब 200 करोड़ रुपये का सरकारी राजस्व बढ़ेगा , जिसे गायों के कल्याण पर खर्च किया जाएगा । 

 

Todays Beets: